निलंबित किए गए सांसदों के लिए लोकसभा सचिवालय का नया फरमान, संसद कक्ष, गैलरी और लॉबी में जाने पर रोक

By: Shilpa Wed, 20 Dec 2023 2:48:59

निलंबित किए गए सांसदों के लिए लोकसभा सचिवालय का नया फरमान, संसद कक्ष, गैलरी और लॉबी में जाने पर रोक

नई दिल्ली। लोकसभा में हंगामा करने पर निलंबित किए गए सांसदों के मामले में लोकसभा सचिवालय की ओर से कड़ा एक्शन लिया गया है। सचिवालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें निलंबित 141 सांसदों को संसद कक्ष, गैलरी और लॉबी में जाने पर रोक लगाई गई है। संसद से अब तक निलंबित सांसदों में 95 लोकसभा और 46 राज्यसभा से हैं। विपक्षी दल संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को भी विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के बाद से विपक्षी दल बैकफुट पर हैं।

यह है पूरा मामला

13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी के मौके पर दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए। इस दौरान उन्होंने पैरों में छिपाकर लाए गए स्मोक केनस्टर निकाले और धुंआ कर दिया। वहीं दो अन्य लोगों ने संसद के बाहर भी हंगामा किया। यह संसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला था। इन चारों आरोपियों पर UAPA समेत अन्य धाराओं में एक्शन लिया गया है। इसी को लेकर विपक्षी दलों ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामा किया। इस दौरान प्लेकार्ड लेकर सांसद पहुंचे। चेतावनी के बाद भी जब सांसद नहीं रुके तो इनके खिलाफ एक्शन लिया गया। इन सांसदों को बचे हुए सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।

क्या कहा गया सर्कुलर में


लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि निलंबित सांसदों में से कोई भी सदस्य चैंबर, गैलरी और लॉबी में प्रवेश नहीं कर पाएगा। जो सांसद संसदीय समिति के सदस्य हैं वह भी शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे सदस्य अगर कोई नोटिस देते हैं तो उन्हें भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। निलंबित सदस्यों को दैनिक भत्ता भी नहीं दिया जाएगा।


गौरतलब है कि लोकसभा से सुप्रिया सुले, सप्तगिरी शंकर उलाका, वकील अदूर प्रकाश, डॉ. एमपी अब्दुस्समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बोरदोलोई, गिरिधारी यादव, गीता कोरा, फ्रांसिस्को सरदिन्हा, एस जगतरक्षकन, डॉ. एसटी हसन, धनुष एम कुमार, प्रतिभा सिंह, डॉ. थोल थिरुमावलवन, चंदेश्वर प्रसाद, डॉ. एमके विष्णु प्रसाद, मोहम्मद फैजल पीपी, सजदा अहमद, जसबीर सिंह गिल, कार्ति पी. चिदम्बरम, सुदीप बंद्योपाध्याय, डिम्पल यादव, हसनैन मसूदी, कुंवर दानिश अली, खलीलुर रहमान, वैथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, पार्थिबन एसआर, डॉ. फारूक अब्दुल्ला, द्योत्सना चरणदास महंत, ए गणेशमूर्ति, माला रॉय, वेलुसामी पी, डॉ. ए चेल्लाकुमार, डॉ. शशि थरूर, मोहम्मद सादिक, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, डॉ. डीएनवी सेंथिलकुमार एस, संतोष कुमार, दुलाल चंद्र गोस्वामी, महाबली सिंह, सुनील कुमार, डॉ. आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामैत, रनीत सिंह बिट्टू, दिनेश चंद्र यादव, कुंभकुडी सुधाकरन, डॉ. अमोल रामसिंग कोल्हे और सुशील कुमार रिंकू को मंगलवार को निलंबित किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com